पहले चरण की 13 सीटों पर मतदान जारी, 1 बजे तक 46.83% वोटिंग

रांची.  झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 सीटों पर शनिवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी है, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा.  1 बजे तक 13 सीटों पर 46. 83% वोटिंग रिकॉर्ड की गई है. वोटरों में उत्साह है और बूथों पर मतदाताओं की अच्छी खासी कतार नजर आ रही है. पहले चरण के चनुाव में 189 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 15 महिला प्रत्याशी हैं. सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी भवनाथपुर सीट पर हैं, जबकि चतरा में सबसे कम सिर्फ 9 प्रत्याशी ही चुनाव लड़ रहे हैं. नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे.

1 बजे तक चतरा-46. 21%, गुमला-41. 90%, बिशुनपुर-41. 39%, लोहरदगा-48. 72%, मनिका-45. 17%, लातेहार-52. 14%, पांकी-45. 20%, डाल्टनगंज-45. 40%, विश्रामपुर-45. 80%, छतरपुर-47. 40%, हुसैनाबाद-46. 80%, गढ़वा-46. 32% और भवनाथपुर विधानसभा सीट पर 53. 13% मतदान दर्ज किया गया हैं.

Web Title : POLLING UNDERWAY FOR 13 SEATS IN THE FIRST PHASE, 46.83% VOTING TILL 1 PM

Post Tags: